तेरे चरणों के काबिल अगर हम नहीं

तेरे चरणों के काबिल अगर हम नहीं



धुन- तुम अगर साथ देने का वादा करो

तेरे चरणों के काबिल अगर हम नहीं, हमको काबिल बनाना तेरा काम है |

तुमने दुनियाँ रची , दुनियाँ वाले रचे, तुमने गीता रची , सारे ग्रन्थ रचे, वेद ग्रंथो के काबिल अगर हम नहीं || १ ||

तुमने भक्ति रची , ध्यान वंदन रचे, तुमने माया रची , मोह मत्सर रचे, ध्यान वंदन के काबिल अगर हम नहीं || २ ||

श्याम कलयुग विकट सदा करे खटपट, जीव लाचार है " नन्दू " फंसे झटपट , इनसे लड़ने के काबिल अगर हम नहीं || ३ ||


''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: