श्री श्याम तुम्हारे कदमों में ,

श्री श्याम तुम्हारे कदमों में ,



धुन- मिलता है सच्चा सुख
श्री श्याम तुम्हारे कदमों में , हम नज़रें बिछाये बैठे हैं फ़रियाद ना आये होठों पे , गम दिल में छुपाये बैठे हैं |

क्या हाले बयाँ हम तुमसे करे , हम हार गये कहते कहते, जब सुनना ही दिया छोड़ प्रभु , हम होश भुलाये बैठे हैं || १ ||

आँखों में रवानी तेरी है , होठों पे कहानी तेरी है, पर ये मनमानी तेरी है , फिर भी गम खाये बैठे हैं || २ ||

चाहे लाख ज़माना हमपे हँसे , हम तुमसे फँसे तुम दिल में बसे, तेरे चाहने वालों के आगे , हम आँख झुकाये बैठे हैं || ३ ||

तुम भूल भी जाओ चाहे हमें , हम भूल न पायेंगे तुमको, तेरी याद को मुद्दत से " काशी " सिने से लगाये बैठे हैं || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: