
धुन-उड़े जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी
मेरा श्याम बड़ा रंगीला-2 मस्ती बरसेगी-2 , कीर्तन में |
कोई इसको रिझा के देखे उमरिया सुधरेगी-2 , कीर्तन में || १ ||
कोई इसको सजाकर देखे खुशबु महकेगी-2 , कीर्तन मैं || २||
कोई आँख लड़ाकर देखे धड़कन मचलेगी-2 , कीर्तन में || ३ ||
कोई इसको नचाकर देखे मुरलिया गूंजेगी-2 , कीर्तन में || ४ ||
" नन्दू " इसको भजन सुनावां चदरिया निखरेगी-2 , कीर्तन में || ५ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: