
धुन- मेरे दिल ने तड़पकर
मेरा मनवा पुकारे , तुझको कन्हैया आओदेर ना लगाओ , चले आओ , नहीं ज्यादा तड़फाओ |
कितने युगों से , मुझको , इंतज़ार है,तेरे दरश को कान्हाँ , दिल बड़ा बेक़रार है,मुझको प्रभु तुम , अपनाओ , मुझे अपने गले लगाओ || १ ||
तुम बिन प्रभु जी , दिल कहीँ , और नहीं लगता,दिन में खोया खोया , सारी सारी रात ये जागता ,प्रेमी के प्रीतम , बन जाओ , प्यार जताओ || २ ||
जैसे मिले थे , मीरा बाई को , कन्हैया ,सुर रसखान की , तुमने ही थामी थी , बाईयाँ .दास " रवि " की , भी ख्वाइश , तुम पुराओ || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: