
तर्ज- देना हो तो दीजिये... रखता है मेरा साँवरा कदम कदम पर ख्याल, मेरी हर पल रक्षा करता,ये अहिलावती का लाल | सुबह शाम दिन रात प्रभु का,मिलता मुझे सहारा है, चिंता की कोई बात नहीं,जब रक्षक श्याम हमारा है, छोटे बच्चो के जैसी,मेरी करता श्याम संभाल ||1|| संकट पास न आने देना,खुद ये दूर भगाता है, मै गफलत मे सोया रहता,मुझको श्याम जगाता है, मेरे संकट की घडियो मे, ये आता है तत्काल ||2|| इस के बल पर कूद रहा मैं ,मेरी कुछ औकात नहीं, जब भी कोई काम पड़े,मै करता हूँ फरियाद यही, मेरी तो सुनाई करता, हर दम ये दीन दयाल. ||3|| बड़ा ही खुश किस्मत हूँ मैं तो,इस जैसा दातार मिला, श्याम प्रभु का प्यार मिला और मुझे श्याम परिवार मिला, श्री श्याम कृपा से अब तो, " बिन्नू" है मालामाल ||4|| ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: