रखता है मेरा सावरा कदम कदम पर ख्याल मेरी हरपल रक्षा करता,ये अहिलावती का लाल

रखता है मेरा सावरा कदम कदम पर ख्याल मेरी हरपल रक्षा करता,ये अहिलावती का लाल




तर्ज- देना हो तो दीजिये... रखता है मेरा साँवरा कदम कदम पर ख्याल, मेरी हर पल रक्षा करता,ये अहिलावती का लाल | सुबह शाम दिन रात प्रभु का,मिलता मुझे सहारा है, चिंता की कोई बात नहीं,जब रक्षक श्याम हमारा है, छोटे बच्चो के जैसी,मेरी करता श्याम संभाल ||1|| संकट पास न आने देना,खुद ये दूर भगाता है, मै गफलत मे सोया रहता,मुझको श्याम जगाता है, मेरे संकट की घडियो मे, ये आता है तत्काल ||2|| इस के बल पर कूद रहा मैं ,मेरी कुछ औकात नहीं, जब भी कोई काम पड़े,मै करता हूँ फरियाद यही, मेरी तो सुनाई करता, हर दम ये दीन दयाल. ||3|| बड़ा ही खुश किस्मत हूँ मैं तो,इस जैसा दातार मिला, श्याम प्रभु का प्यार मिला और मुझे श्याम परिवार मिला, श्री श्याम कृपा से अब तो, " बिन्नू" है मालामाल ||4|| ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: