
तर्ज़-मिलती है ज़िंदगी में जीवन दिया है आपने, उसका है शुक्रिया, साँसे जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया | तेरी लगन लगी मुझे, जीवन सफल हुआ, सेवा में बीते ज़िन्दगी, निश्चय अटल हुआ, भक्ति जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||1|| जब भी मैं देखूँ आपको, खुशियाँ बड़ी मिले, दर्शन से आपके प्रभु, दिल की कली खिले, आँखे जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||2|| जब तक ये साँस है प्रभु, तेरा भजन करूँ, तेरा ही नाम लूँ प्रभु, जयकार नित करूँ, वाणी जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया||3|| हाथों से मेरे ना कभी, कोई गुनाह हो, कहता "रवि" है आपसे, मिलने की चाह हो, चाहत जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||4|| रविन्द्र केजरीवाल"रवि"
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: