कैसा प्यारा ये दरबार है ,

कैसा प्यारा ये दरबार है ,



धुन- ये तो सच है की भगवान है कैसा प्यारा ये दरबार है , जहाँ भक्तों की भरमार है सबके मालिक ये सरकार है , जिनकी दुनियाँ को दरकार है | तेरे दरबार में , सबको हर सुख मिले, तेरी कृपा से ही श्याम जीवन चले, ऐसे दानी है , दातार है , सबके भर देते भण्डार है || १ || श्याम साथी हो तो , काम अटके नहीं, और मझधार में कभी भटके नहीं, अपने भक्तों पर करने दया , रहते हरदम ही तैयार है || २ || जी भी आये यहाँ सच्चे विस्वाश से , खाली लौटे नहीं दानी के पास से, " ओम " चरणों में संसार है , यहाँ अमृत की बौछार है || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

  • Radhe Radhe japa karo krishna naam ras piya karoराधे राधे जपा करो , कृष्ण नाम रस पिया करो राधे राधे जपा करो , कृष्ण नाम रस पिया करो राधे देगी तुमको…
  • Jo Karte rahoge bhajan dhere dhere जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरेतो मिल जायगा वो सजन धीरे-धीरे । अगर प्रभु से मिलने की है तमन्ना …
  • Shri Radhe Kijiye kirpa ki korश्री राधे कीजै कृपा की कोर सरस किशोरी वयस की थोरी रति रस वोरी कीजै कृपा की कोर श्री राधे कीजै कृपा…
  • ले लो रे कोई राम का प्यारा शोर मचाऊं गली गलीराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥ दोलत के द…

0 Comments: