बड़ी आस लेके आई , सुनके तेरा नाम

बड़ी आस लेके आई , सुनके तेरा नाम






धुन- बहुत प्यार करते हैं बड़ी आस लेके आई , सुनके तेरा नाम सुनी है गोद मेरी , भरदे रे श्याम | सुना है आँगन मेरा , सुना है पलना, इसमें झुलादे बाबा , प्यारा सा ललना, करके मैं हारी अब तो , कोशिशें तमाम || १ || शरण पड़े की पूरी , करता तूँ कामना, दुखिया गरीब की भी , सुनले तूँ प्रार्थना , अपनी दया का मुझको , दे दे इनाम || २ || " हर्ष " तूँ करदे मेरी , कामना की सिद्धि, चहुँ ओर होगी तेरी , जग में प्रसिद्धि , दर्दी को मिलता तेरे , दर पे आराम || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: