मेरा कान्हाँ भोले भक्तों का है दीवाना
published on 26 September
leave a reply
धुन- तेरा जाना बनके तकदीरों का
मेरा कान्हाँ भोले भक्तों का है दीवाना कोई देखे , सांवरिये का बनके दीवाना |
इकतारा ले हाथ में , नरसी पहुँचा भात में, कौन था उसके साथ में , आकर काम बना गया, घर घर धन बरसा गया , भक्त का मान बढ़ा गया || १ ||
साँवरिये के नाम पर , राज पाट सब त्याग कर, पाँव में घुँघरू बाँध कर , मीरा बाई चल पड़ी, राणा की कुछ ना चली , प्रभु ने ही रक्षा करी || ३ ||
भक्तों की क्या बात है , नारायाण जब साथ है, संग सारी सौगात है , " नन्दू " भज श्री माधवम् , मिट जाये सारे भरम , रहे याद इनके करम || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: