
धुन- तेरी याद में जलकर देख लिया दुनियाँ का बन कर देख लिया ,अब तेरा बनकर देखेंगे जो बीत गई सो बात गई,अब नयी कहानी लिखेंगे | क्या चोट करारी दिल पे लगी , मैं क्या बतलाऊँ , कैसे कहूँ गम दामन में दूनियाँ ने भरे कैसे दिखलाऊँ कैसे सहूँ-कैसे दिखलाऊँ कैसे सहूँ पीछे नहीँ मुड़कर देखेंगे-अब नयी इबारत लिखेंगे || १ || पगला दीवाना तेरा हूँ , बोलो क्या यही खता मेरी गर यही खता तो आज बता , मंज़ूर हुई क्या सजा मेरी मंज़ूर हुई क्या सजा मेरी-मंज़ूर हुई क्या सजा मेरी रह लेंगे जैसे रखोगे-मंज़ूर फैसला कर लेंगे || २ || ये तन तेरा ये मन तेरा , जीवन चरणों में है अर्पण तेरा नाम बसा हर श्वासों में , तेरे नाम से धड़के हर धड़कन तेरे नाम से धड़के हर धड़कन " सुरेश " ज़माना देखेगा - तेरे नाम की मदिरा पे लेंगे || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: