
तूँ सहारा है भक्तों का श्याम , की तेरे जैसा कोई नहीं |
आया दरबार में जो , गले से लगाया, हार गया जग से जो , अपना बनाया, प्यारा लगता है श्याम तेरा नाम , की तेरा जैसा कोई नहीं || १ ||
नाम लेके काम करे , काम बन जाते, दुःख कभी आते नहीं , सुख मिल जाते, तेरे दर्शन से बन जाते काम , की तेरे जैसा कोई नहीं || २ ||
लाखों लाखों भक्त तेरे , सबको सम्हाले, " बनवारी " दिन दुखी , डेरा है डाले, इस कलयुग का तूँ ही भगवान , की तेरे जैसा कोई नहीं || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: