
तर्ज़-मेरा आपकी कृपा से
मेरा साँवरे तेरे बिन, कोई दूसरा नहीं है मेरे दिल में बस तुम्ही हो, कोई ||
अब मैं समझ गया हूँ, झूठा जहाँ है सारा सारे जगत में बाबा, साँचा है तेरा द्वारा अब मेरी सुनने वाला ||1||
जिसको भी अपना माना, निकला वही बेगाना अपनों ने लूट डाला, गैरों का क्या बताना एक तुमसे ही है रिश्ता ||2||
मेरी ज़िन्दगी के मालिक, मेरा साथ छोड़ना ना कहता "रवि" साँवरिया, मुख मुझसे मोड़ना ना मेरा आखरी ठिकाना ||3|| रविन्द्र केजरीवाल"रवि"
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: