
तर्ज़ - छोटी छोटी गैया
गौरे गौरै मुखड़े को कर दिया लाल, ' कान्हूडो '-3 रंग लगावै, राधा जी निहाल |
राधा और, कृष्ण दौनों, खेले है होली , जमनाजल में, दौनों ने ही, केशर है घोली, केशरिया रंगे देखो, दौनों के ही गाल ||1|| प्रेम का है, रंग और, भावों की होली , दोनों ही, करे है देखो, हँसी ठिठौली , होली का मचाये देखो, सब ही धमाल ||2||
कान्हा जी ने, भर भर, मारी पिचकारी ,"रवि" कहे, राधा देखो, भई मतवारी, होली की ये, रासलीला, बड़ी ही कमाल ||3|| रविन्द्र केजरीवाल'रवि'
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: