मेरी सुनकर करुण पुकार , साँवरा आएगा

मेरी सुनकर करुण पुकार , साँवरा आएगा



धुन- मुझे मिल गया मन का मीत दूनियाँ क्या जाने

मेरी सुनकर करुण पुकार , साँवरा आएगा आएगा श्याम आएगा , जीवन ज्योत जगाएगा मुझे पूरा है एतबार , साँवरा आएगा |

जितना भी बेहाल रहूँ मैं, क्यों दूजे को हाल कहूँ मैं, बरसेगी प्रेम फुहार , साँवरा आएगा || १ ||

झूठे मीत सखा और नाते, दर्दी दिल का दर्द बढ़ाते, मुझे करने सच्चा प्यार , साँवरा आएगा || २ ||

नयनो की भाषा वो जाने, मैं उसे जानूँ वो मुझे जानें, सारे जग का पालनहार , साँवरा आएगा || ३ ||

प्रीत की रीत निभाता आया, भक्तन हेतु साँवार धाया, " नन्दू " मन धीरज धार , साँवरा आएगा || ४ ||


''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: