श्याम पियारे मेरी प्रीत पुकारे

श्याम पियारे मेरी प्रीत पुकारे


धुन- सारी सारी रातें तेरी याद श्याम पियारे मेरी प्रीत पुकारे, प्रीत पुकारे नैना बाट निहारे रे, बाट निहारे | स्वशों की सरगम तुझसे जूडी है, आज्या कन्हैया तेरी ज़रूरत पड़ी है, आँखों से पानी बरसे मतना सतारे, मतना सतारे || १ || दिल की ये धड़कन धड़के तेरे ही नाम से, होंठो पे गीत फड़के तेरे ही नाम से, आज्या मनमीत मेरा मनवा पुकारे रे, मनवा पुकारे || २ || आज्या रे आज्या बैरी क्यूँ तड़फावे , कजरारे नयनों वाले क्यूँ तूँ सतावे , कबसे " सुरेश " तेरी राह निहारे राह निहारे || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: