मेरे दुःख के दिनों में वो , बड़े काम आते हैं

मेरे दुःख के दिनों में वो , बड़े काम आते हैं



धुन- बिन सजनी के साजन

मेरे दुःख के दिनों में वो , बड़े काम आते हैं जब कोई नहीं आता , मेरे श्याम आते हैं |

मेरी नैया चलती है , पतवार नहीं होती किसी और की अब मुझको , दरकार नहीं होती मैं डरता नहीं रस्ते , सुनसान आते हैं || १ ||

कोई याद करे इसको , दुःख हल्का हो जाए कोई प्रेम करे इससे , ये उसका हो जाये ये बिन बोले दुःख को , पहचान जाते हैं || २ ||

ये इतने बड़े हो कर , दिनों से प्यार करे " बनवारी " छोटे बड़े , सब को स्वीकार करे हर भगतों का कहना , ये मान जाते हैं || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: