तुम मीरा बनो तो, तुम शबरी बनो तो ,

तुम मीरा बनो तो, तुम शबरी बनो तो ,



तुम मीरा बनो तो, तुम शबरी बनो तो ,
प्रभु आवेंगे राम-श्याम बनके |

प्रीत भक्ति की, प्रभु जी से माँगना,
प्रेम डोरी से, प्रभु जी को बांधना,
तुम सुदामा बनो तो, तुम केवट बनो तो ||1||

चाहे सुख में रहो, चाहे दुःख में,
ध्यान हर पल, प्रभु का हो हृदय में,
तुम सूरदास बनो तो, तुम तुलसीदास बनो तो ||2||

भाव सेवा का, सदा मन में रखना,
राह प्रभु जी बताये, वो ही चलना,
तुम अर्जुन बनो तो, तुम हनुमान बनो तो ||3||

जय श्री राधे कृष्ण
 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: