
होरी खेलन पधारो श्री बृदावन में ,
श्याम खेलन पधारो श्री बृदावन में.
श्री बृदावन में , श्री मधुबन में |
आई बसंत बहार करे कोयल पुकार,
करें रंगन फुहार श्री बृदावन में ||१||
करके सोलह श्रींगार आई मिलकें व्रजनार,
गावे होरीकी धमार श्री बृदावन में ||२||
लिए हाथन गुलाल मारी पिचकारी की धार,
रंग दिये नंदकुमार श्री बृदावन में ||३||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: