श्याम बाबा के दर्शन कर जायेंगे

श्याम बाबा के दर्शन कर जायेंगे



धुन- स्वरचित

श्याम बाबा के दर्शन कर जायेंगे मरते मरते भी यह नाम जपे जायेंगे |

आपके दर्शन को आये बड़ी दूर से करके दर्शन तुम्हारा चले जायेंगे || १ ||

आपके दर्शन गर मुझको हो जायेंगे तो सीधे ही बैकुण्ठ चले जायेंगे || २ ||

मेरे मन की लगन को भी सुनना प्रभु पूरी करना सभी हम चले जायेंगे || ३ ||

" मनहर शर्मा " शरण तेरी आन पड़ा साल भर में भी दर्शन को फिर आयेंगे || ४ ||

जय श्री राधे कृष्ण


post written by:

Related Posts

0 Comments: