दर्शन मिल जाये सरकार का

दर्शन मिल जाये सरकार का



धुन- साजन मेरा उस पार है

दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा तेरे प्यार का |

तेरा और मेरा ऐसा प्यार हो दुनियाँ के सारे सुख बेकार हो पतझड़ क्या और फिर बहार क्या || १ ||

दिल में बिठाया सरकार को मालुम है सारे संसार को हमको किसी की दरकार क्या || २ ||

बड़ा मुसीबत ही मुसीबत है हमको एक साथी की ज़रूरत है " बनवारी " अपनों से इनकार क्या || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: