
धुन- चूड़ी मज़ा ना देगी
तुमको हमारी सौगन्ध , तुमको मेरी दुहाई, रखना तुम्हारी कैद में , देना नहीं रिहाई |
तुम हो ऐ बंशी वाले , टुकड़े मेरे जिगर के, तुम हो ऐ खाटू वाले , तारे मेरी नज़र के , तस्वीर तेरी दिल में , अरमान है जगाई || १ ||
तेरे बगैर मोहन , कुछ भी नहीं सुहाता , जब तक ना देखूँ तुमको , दिल को ना चैन आता, सह ना सकूँगा मोहन , पल भर तेरी जुदाई || २ ||
एक दिन हमारे घर में , मेहमान बन के आना, मैं हूँ तेरा पुजारी , भगवान बन के आना, " बनवारी " हमने दिल की , बातें तुम्हें बताई || ३ ||
जय श्री राधे कृष्णा
0 Comments: