किया है भरोसा निभाना मुरारी

किया है भरोसा निभाना मुरारी





धुन- वो जब याद आये बहुत याद


किया है भरोसा निभाना मुरारी तेरे भरोसे दाँव लगाया-फिर से निभाना पुरानी ये यारी |

जीवन में मेरे भँवर खूब आये अँधेरे में खोया साहिल न पाये सुने डगर मैं नहीं डगमगाया-क्यों की थी संग में यादें तुम्हारी || १ ||

जीवन को सौंपा तेरे हाथों दाता किया है समर्पण तेरे दर पे दाता बड़ों की ही दरिया दिल बनना पड़ेगा-करनी पड़ेगी खता माफ़ मेरी || २ ||

जबसे जाना जगत को तेरा नाम जाना बचपन का साथी ये तेरा दीवाना डूबा " सुरेश " तो ये ज़माना हँसेगा-पड़ेगी बचानी लाज मुरारी || ३ ||






जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: