
धुन- आये हो मेरी ज़िन्दगी में
प्रभु मांगने से पहले , देते हो तुम हमेशा जब हाथ सिर पे तेरा , क्यों कर रहूँ परेशां |
जीस ओर तुम चलाओ , उस ओर जा रहा हूँ बस आपका दिया ही , भगवन खा रहा हूँ जैसा हुकम हो तेरा , वैसा ही मैं करूँगा || १ ||
तेरी बंदगी का मुझपे , ऐसा असर हुआ है, तुझपे फ़िदा ये मेरा , जाने जिगर हुआ है || २ ||
रहमो करम से पहले , बदहाल जी रहा था , घुट घुट के रो रहा था , आँसू मैं पी रहा था , जैसे भी तूँ रखेगा , अब " हर्ष " मैं रहूँगा || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: