अब फैसला करो-2 श्याम अब मेरा फैसला करो

अब फैसला करो-2 श्याम अब मेरा फैसला करो



धुन- मेरी जान है राधा

अब फैसला करो-2 श्याम अब मेरा फैसला करो |

ज़िन्दगी में मैंने भी उठाये गम, खोल के दिखाऊँ तुझे दिल के जख्म , अभी जो न आये मेरे सांवरे सजन, तुमको कन्हैया मेरे सर की कसम || १ ||

हारे हुए लोगों को सहारा है तेरा, सच कहूँ अब दिल हारा है मेरा, तुमको पुकारूँ हर घड़ी हर दम, तुमको कन्हैया मेरे सर की कसम || २ ||

तेरे फैसले का इन्तेज़ार रहेगा, तुझसे उमर भर प्यार रहेगा, मुझपे भी श्याम अब करदो रहम, तुमको कन्हैया मेरे सर की कसम || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: