
धुन- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे सर पर हाथ धरोगे बोलो क्या लोगे नाव हमारी छोटी सी है बाबा जी इसको बाबा पार करोगे , क्या लोगे |
ये जीवन चार दिन का है , तुम्हारा साथ क्या माँगे , बड़ी छोटी है ज़िन्दगानी , तुम्हारा हाथ क्या माँगे, लम्बी उमर जो दोगे , बोलो क्या लोगे || १ ||
मेरी नैया पुरानी है मुझे उस पार जाना है, बड़ा कमज़ोर हूँ बाबा , तुझे माँझी बनाना है, सबको पार करोगे , बोलो क्या लोगे || २ ||
हज़ारो गम छुपाये हैं , की लाखों बार रोये हैं, मगर अफ़सोस " बनवारी " मेरे सरकार सोये हैं, मेरे मन की बात सुनोगे , बोलो क्या लोगे || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: