मेरी आँखों में है आँसू , ये आँसू पोछ दो कान्हाँ

मेरी आँखों में है आँसू , ये आँसू पोछ दो कान्हाँ



धुन- लगन तुमसे लगा बैठे

मेरी आँखों में है आँसू , ये आँसू पोछ दो कान्हाँ ये अविरल धार बन बहते , इन्हें तुम रोक दो कान्हाँ |

ज़माना चोट दे देकर , ' रुलाता जा रहा मुझको '-2 जमाने की निगाहों को , ज़रा तुम मोड़ दो कान्हाँ || १ ||

सम्हलना जो अगर चाहूँ , ' ज़माना मारता ठोकर '-2 गिरूँ जब ठोकरें खाकर , मुझे तुम थाम लो कान्हाँ || २ ||

" रवि " अब हो गया घायल , ' सहन शक्ति भी खोई है ' -2 मैं धीरज खो चला हूँ जी , करूँ क्या बोल दी कान्हाँ || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: