होज्या दीवाना बावरे , दाता के प्यार में

होज्या दीवाना बावरे , दाता के प्यार में




धुन- शंकर दया बाँटते


होज्या दीवाना बावरे , दाता के प्यार में अमरत की बरसे धार है , बस इनके प्यार में |

इकरारे दिल तुम भी करो , मिलने की आस में मस्ती नहीं ऐसी कहीं , जो इनके प्यार में || १ ||

होकर दीवाना श्याम का , जीवन का ले मज़ा मस्ती ज़माना ले रहा , इनकी बहार में || २ ||

" सुरेश " आस एक श्याम की , बस काम आयेगी बना ठिकाना बावरे , इनके ही द्वार पे || ३ |



जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: