लट श्याम तेरी घुँघराली , कानों में सोहे बाली छाया चहरे पे नूर , ना हो अँखियों से दूर |

लट श्याम तेरी घुँघराली , कानों में सोहे बाली छाया चहरे पे नूर , ना हो अँखियों से दूर |



धुन- मेरा दिल ये पुकारे आजा

लट श्याम तेरी घुँघराली , कानों में सोहे बाली छाया चहरे पे नूर , ना हो अँखियों से दूर |

क्या कोई कर सके तेरे रूप  बखान मेरे श्याम
पाने एक झलक है खड़ा ये गुलाम ये गुलाम अरमां एक यही जरा मानो तो सही , दर्शन देदयो बनमाली || १ ||

मेरे मन में लगी है लगन तेरी श्याम प्यारे श्याम है जुबाँ पे मेरे हर घड़ी तेरा नाम तेरा नाम आया दूनियाँ से हार , करूँ करुण पुकार , तेरे दर पे खड़ा है सवाली || २ ||

इस सफ़र में रहे तेरा साथ सदा तेरा साथ ध्यान रखता मेरा तूँ सदा दीनानाथ दीनानाथ ले लो तेरी शरण , हो जाऊँ मैं मगन , जबसे तूने डोर सम्हाली || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: