
https://www.youtube.com/watch?v=6dAWcplGTZQ
सज सोलह सिणगार , भवानी मेरी आई है आई है , माँ आई है -2 होकर सिंह सवार , भवानी मेरी आई है || टेर ||
लाल चुनरिया तन पर सोहे रतन मुकुट सब का मन मोहे सर पर छत्तर हज़ार , भवानी मेरी आई है || १ ||
माँग सिंदूर तिलक मृगमद को मुख मण्डल पर तेज़ सूरज को नयना छलके प्यार , भवानी मेरी आई है || २ ||
रोली मोली श्रीफल लाओ माता जी का चरण दबाओ बोलो जय जयकार , भवानी मेरी आई है || ३ ||
नवदुर्गा लक्षमी माँ काली मात जीण शाकम्भरी वाली " नन्दू " करा सत्कार , भवानी मेरी आई है || ४ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: