मैया को अपने घर बुलायेंगे

मैया को अपने घर बुलायेंगे



धुन - पलकें ही पलकें बिछायेंगे

मैया को अपने घर बुलायेंगे
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ायेंगे |

सोने की झारी में गंगाजल मंगवाया
मैया के स्वागत में चन्दन चौक पुराया
हाथों से चरणों को धुलायेंगे || १ ||

मैया की प्यारी सी चुनड़ी है बनवाई
चाँदी के प्याले में महेंदी है घुलवाई
माँ के हाथों महेंदी राचायेंगे || २ ||

मैया की नथली में हिरा है जड़वाया
माथे की बिन्दी को सोने से घड़वाया
चाँदी की पायलियाँ पहनायेंगे || ३ ||

फूलों के प्यारे से गजरे हैं मंगवाए
" हर्ष " कहे थाली में रोली मोली लाये
हाथों से माँ को हम सजायेंगे || ४ ||

जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: