
धुन - वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरे दरश के प्यासे नैणां प्रभु हमारे कैसे मिलेंगे दर्शन बोलो ना श्याम प्यारे |
पूजा तेरी ना जानू , जाप योग तप ना आवे कैसे रिझाऊँ तुझको मुझको तो कुछ ना आवे अर्पण तुम्हें करूँ क्या है , दुर्गणों के मारे || २ ||
भक्ति नहीं है सस्ती , भक्ति करूँ तो कैसे माया है शक्तिशाली , इससे लड़ूं मैं कैसे बन्धन विकट हमारा , हम बन्धनों से हारे || २ ||
दिल में हमारे क्या है , क्या तुम प्रभु ना जानो लायक बना दी अपने , इतनी हमारी मानो " नन्दू " प्रभु मिलो ना , जैसा भी हैं तुम्हारे || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: