राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है

राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है



राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है  |

राधे फूलों में तू राधे ,कलियों में तू है ,
पत्ते पत्ते में तेरा नजारा है ||1||

राधे गंगा में तू ,राधे यमुना में तू है ,
इनकी लहरों में तेरा नजारा है ||2||

राधे ब्रह्मा में तू ,राधे विष्णु में तू है ,
शिव शंकर में तेरा नजारा है ||3||

राधे मथुरा में तू ,राधे गोकुल में तू है ,
वृन्दावन में तेरा नजारा है ||4||

राधे चंदा में तू, राधे सूरज में तू है ,
सब तारों में तेरा नजारा है ||5||

राधे आकाश में तू ,राधे धरती में तू है ,
जर्रे जर्रे में तेरा नजारा है ||6||

राधे श्याम सहित तूने दर्शन दिया
हमने जब जब तुझको पुकारा है ||7||
जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: