
राधारानी के चरण प्यारे प्यारे
published on 29 September
leave a reply
राधारानी के चरण प्यारे प्यारे,
सारे जग सारी दुनिया से न्यारे न्यारे,
मुझे और जगत से क्या लेना क्या लेना |
मेरी राधा गोरी गोरी ,वो तो है वृषभानु किशोरी,
तोहे राखेगी अपनी शरण में ,चाहे प्रीत हो तेरी थोड़ी ,
जब तू बोले राधे नाम ,तुझको मिल जाये घनश्याम ,
बिन राधे के मुरली बाजे ना बाजे ना ll1ll
राधे राधे गाओगे वृन्दावन आ जाओगे ,
वृन्दावन आ जाओगे फिर वापस न जाओगे ,
कण कण में राधा रानी वृन्दावन की महरानी ,
इन चरणो से मन दूर भागे ना भागे ना ||२||
ओ मेरे मन मतवाले, तू राधा नाम तो गा ले,
तेरी पार करेगी नैया, तू राधे से प्रीत लगा ले ,
जप ले राधे राधे नाम ,तेरे पूरण हो सब काम
इसमें तेरा कुछ भी लागे ना लागे ना ll3ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
कन्हैया हमारा गुजारा न होता
Next Post
तेरी मेरी खूब बनेगी,खूब निभेगी श्याम
0 Comments: