
हे राम हे राम,हे राम हे राम ,
published on 29 September
leave a reply
हे राम हे राम,हे राम हे राम ,
हे राम हे राम ,हे राम हे राम |
तू ही माता तू ही पिता है ,
तू ही तो है राधा का श्याम ||१||
तू ही अन्तर्यामी सबका स्वामी ,
तेरे चरणो में आठों याम ||२||
तू ही बिगाड़े तू ही सँवारे,
इस जग के सारे काम ||३||
तू ही जगदाता विश्व विधाता,
तू ही सुबह तू ही शाम ||४||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
लूट लो नसिबाँ वालो है लूट भई श्याम नाम की
Next Post
कन्हैया हमारा गुजारा न होता
0 Comments: