
धुन- जलती रहे खाटू वाले ज्योत तेरी
लूट लो नसिबाँ वालो है लूट भई श्याम नाम की
श्याम नाम की , गोपाल नाम की ||
श्याम प्रभु की ज्योत जगाई
गूंजे जय जयकार , लूट भई श्याम नाम की || १ ||
सझधज कर म्हारा श्याम पधारया
ही लीले असवार , लूट भई श्याम नाम की || २ ||
अधम उधारण नाम श्याम को
महिमा अपरम्पार , लूट भई श्याम नाम की || ३ ||
जपले ॐ श्री श्याम देवाय
सुमरण सूं भव पार , लूट भई श्याम नाम की || ४ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: