
पधारो मेरे घर घनश्याम ,सवारो मेरे बिगड़े काम,
हे नंद नंदन सच्चे मन से जपूँ तुम्हारा नाम |
धेनु चरैया मोहन आओ ,ये कुटिया पावन कर जाओ,
तेरे चरणों में बंसी बजैया मेरे चारों धाम ||१||
अन्तःकरण से तुझे पुकारू, हर पल तेरी बाट निहारूं,
विरहा पीड़ित इन नैनो को आने दो आराम ||२||
हे गोकुल के कृष्णा कन्हैया,यमुना तट के रास रचैया ,
तू दाता निर्दोष निराला हाथ मेरा भी थाम ||३||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: