है श्याम हमें ये वर दो,निशदिन तेरा गुण गाये,

है श्याम हमें ये वर दो,निशदिन तेरा गुण गाये,



तर्ज - ए मेरे वतन के लोगो....

है श्याम हमें ये वर दो,निशदिन तेरा गुण गाये,
हर साँझ सबेरे बाबा,तेरे नाम का दीप जलाये |


छोटा सा एक मंदिर हो,घर के आँगन मे तेरा,
प्यारी सी एक मूरत हो,जिसमे हो तेरा बसेरा,
परिवार का बच्चा बच्चा,श्रद्धा से शीश झुकाये || 1 ||


सुख दुःख आते जाते है,माया के खेल है सारे,
इन सबसे ऊप पर उठकर,अपना ये मेल है प्यारे,
माया के इस चक्कर मै, हम तुमको नहीं भुलाये || 2 ||

दिल मे चाहत हो तेरी,स्वांसो मे नाम हो तेरा,
तेरा दर अपनी मंजिल हो,हाथो से काम हो तेरा,
तेरी यादो मे ये अखियाँ, सावन भादो बन जाये|| 3||


हम तेरे बने दीवाने,वो भाव ह्रदय मे भर दो,
बिन्नू" की ये अर्जी है,इतनी सी दया प्रभु कर दो,
हमें प्रीत की रीत सिखा दो,चाहे जग पागल बतलाये ||4 ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: