
धुन- देना हो तो दीजिये
वादा करले सांवरे , छोड़ोगे ना हाथ
ये स्वांश चलेगी जब तक , तूँ रहेगा मेरे साथ || टेर ||
इसी जनम की जानू बाबा , आगे का किसने देखा,
तेरी किरपा रहे जो मुझपे , बदले जन्मों की रेखा,
ये जीवन सुधर गया तो , करूँ अगले जनम की बात || १ ||
तेरा साथ रहे तो बाबा , भव से मैं तर जाऊँगा,
जन्म मरण के इन फंदो से , मुक्ति मैं पा जाऊँगा,
बस दफा तूँ धर दे , तेरी किरपा का हाथ || २ ||
अन्त समय स्वशों के सुर में , कान्हां गीत तुम्हारे हो,
" हर्ष " मेरी आँखों के आगे , तुम ही मीत हमारे हो,
ये जीवन सफल बनादे , बस इतनी है फ़रियाद || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: