
बोल राधे,बोल राधे,बोल राधे बोल
राधे-राधे कृष्णा बोल -२ |
राधे नाम बड़ा ही प्यारा,है प्रेम की यह भाषा ,
समझो तो समझाऊं तुमको,मैं प्रेम की परिभाषा ,
राधे नाम सुने जो कान्हा,कान्हा को तो है आना || १||
कान्हा आते मुरली बजाते,अपनी धुन में खो जाते,
मुरली बाजे राधा नाचे,कान्हा रास रचा जाते,
ऐसी रास रचाई कान्हा,गोपियों को है आना ||२ ||
देव मुनी भी समझ न पाये,समझे क्या जग नर-नारी,
शिव भोले जब समझ न पाये,सज आये नर से नारी,
नटराज राज़ भी न जाना,'टीकम' राधे पहचाना ||३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: