
धुन- जरा जोडले सजनवा
जरा देखले कन्हैया ,
पलकें उठाके ज़रा देखले || टेर ||
हम हैं तेरे प्रेमी कान्हाँ , तूँ माने ना माने
तेरी गली में दिल है खोया , हमतो इतना जाने || १ ||
तेरे दर्शन को दीवाने , तरसे श्याम कन्हाई
कबसे तेरी राह निहारे , आँखे है पथराई || २ ||
सोचा न था तेरे नाम के बन जायेगे जोगी
प्रेम को रोग लगा है ऐसा बन हमतो रोगी || ३ ||
एक नज़र तूँ देखले हमको , हम है मीत तुम्हारे
" हर्ष " कहाँ जायेंगे बोलो अब ये प्रीत के मारे || ४ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: