हो वो तो तिरछी नजरो वाला , श्याम मेरोे  नंदलाला |

हो वो तो तिरछी नजरो वाला , श्याम मेरोे नंदलाला |



हो वो तो तिरछी नजरो वाला ,
श्याम मेरोे  नंदलाला |
वो तो काली कमली वाला,
अरे हाँ श्याम मेरे नंदलाला ||

जब से देखी छवि मस्तानी ,
हो गई हूँ में उनकी दीवानी ,
मेरे चित्त को चुराने वाला ||1||

टेढ़ी नजरें लट घुँघराली,
मार रही मेरे दिल पे कटारी ,
जाने कैसा जादू डाला ||2||

जिस पे फिदा है दुनिया सारी ,
ब्रज का ठाकुर है बाँके बिहारी ,
वो तो ग्वालों का गोपाला ||3||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: