तेरे नाम का पुजारी आया , तेरे दर का भिखारी आया

तेरे नाम का पुजारी आया , तेरे दर का भिखारी आया



धुन- मेरा दिल ये पुकारे आजा

तेरे नाम का पुजारी आया , तेरे दर का भिखारी आया
ओ श्याम दे दो दर्शन , काटो सारे मेरे गम || टेर ||

बिन देखे तुझे नींद आती नहीं श्याम नहीं
धोक खाये बिना याद जाती नहीं श्याम नहीं
होठों पे है तेरा नाम , रटता सुबह और शाम
मेरे सिर पे हाथ फिरा जा , श्याम दे दो दर्शन || १ ||

दर छोड़ तेरा मैं जाऊँ कहाँ मैं कहाँ
दुःख दर्द मेरा मैं सुनाऊँ कहाँ मैं कहाँ
मेरा तूँ ही तो आधार , तेरी महिमा अपार
होके लीले पे सवार बाबा आजा , श्याम दे दो दर्शन || २ ||

तेरे चरणों से कैसे लिपट जाऊँ श्याम मेरे श्याम
तुम कहाँ हो छिपे किस दर जाऊँ श्याम मेरे श्याम
क्यों हो गये ख़फ़ा , मुझे इतना बता
मरे नयनों में आके समा जा , श्याम दे दो दर्शन || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: