ऐसा है दयालु , श्याम सरकार सुनता सबों की सबसे है प्यार

ऐसा है दयालु , श्याम सरकार सुनता सबों की सबसे है प्यार



धुन- जारे कारे बदरा

ऐसा है दयालु , श्याम सरकार
सुनता सबों की सबसे है प्यार || टेर ||

मोहमाया के लोभ में फंसकर
भूले हम जीवन का मतलब
अब भी समय है , जीवन सुधार || १ ||

हमने ही प्रभु को बिसराया
श्याम रतन खोकर क्या पाया
करले कमाई सोच विचार || २ ||

अवगुण सारे श्याम भुलाये
शरणागत को गले लगाये
तुमको बुलाये मेरा श्याम सरकार || ३ ||

" नन्दू " जिसने ध्यान लगाया
श्याम प्रभु से क्या नहीं पाया
खिल गई बगियाँ छा गई बहार || ४ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: