सांवरे कन्हैया मुझे , तेरी याद आई है

सांवरे कन्हैया मुझे , तेरी याद आई है



धुन- ख़ुशी की वो रात आ गई

सांवरे कन्हैया मुझे , तेरी याद आई है
आओ सांवरे सजन-2 || टेर ||

निर्मोही मत बनो कन्हैया , हम भी प्रेमी तेरे
बेरुखी से होंगे टुकड़े दिल के श्याम मेरे
तुम्हें देखने की खातिर , अँखियाँ भर आई है || १ ||

हम तो बस कन्हैया ये चाहते मेरे यार बनो
कितना घायल दिल है मेरा , हे सरकार सुनो 
गरीबों की तेरे सिवा , कहीं न सुनाई है || २ ||

अंसुवन की स्याही से लिखा , प्रेम भरा पैगाम
मेरे साथी श्याम कन्हैया , तुमसे पड़ा है काम
अब " ओम " इन होठों पे फ़रियाद आई है || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: