बाबा तूँ दाता , मैं भिखारी तेरा

बाबा तूँ दाता , मैं भिखारी तेरा



बाबा तूँ दाता , मैं भिखारी तेरा
खुशियों से भर दे , दामन मेरा || 

आया हूँ शरण में , अपना ले
सेवक हूँ परीक्षा , मतना ले || १ ||

तेरे आगे क्या , औकात मेरी
तुमसे माँग के खाना , जात मेरी || २ ||

" बनवारी " ये दास , तुम्हारा है
तेरा ही एक , सहारा है || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण 
श्री कृष्णाय समर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: