जुदाई के आँसू , कन्हैया सताये

जुदाई के आँसू , कन्हैया सताये



धुन- मोहब्बत की झूठी

जुदाई के आँसू , कन्हैया सताये
मगर श्याम बंशी , बजैया न आये ||

न हालात पूछे , अ आकर सम्भाला
अरे बेवफा तूने , मेरा दम निकाला
मेरी कश्ती के , वो खिवैया न आये || १ ||

मेरी उनसे कोई , शिकायत नहीं है
मगर आज दिल की बुरी है
अरे राधा के , मन बसैया न आये || २ ||

अगर अब ना आये तो , जी ना सकेंगे
तुम्हारे बिना बोलो , कैसे रहेंगे
कहे " हर्ष " क्यों , दिल जलैया न आये || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
 —

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: