ईकबार मेरे घर पे , सरकार आ भी जाओ मैं रोज आ रहा हूँ , इकबार तुम भी आवो

ईकबार मेरे घर पे , सरकार आ भी जाओ मैं रोज आ रहा हूँ , इकबार तुम भी आवो



धुन- धारा जो बह रही है

ईकबार मेरे घर पे , सरकार आ भी जाओ
मैं रोज आ रहा हूँ , इकबार तुम भी आवो || 

कब से तुम्हें पुकारूं , तुम क्यों नहीं हो सुनते
तेरे दरश के सपने , " मैंरे नैन रोज बुनते "-2
सपने , न टूट जाये , सपने सजा के जावो || १ ||

ये प्रीत पूछती है , प्रेमी मेरा कहाँ है
मनमीत मेरा प्यारा , " वो साँवरा कहाँ है " -2
मेरे प्यार का सिला दो , वादे वफ़ा निभाओ || २ ||

मेरी ज़िन्दगी के मालिक , मुझपर तरस तो खावो
कहता " रवि " साँवरिया , " नज़रें नहीं चुरावो " -2
इसबार छिपाना छोडो , जरा सामने तो आवो || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: