मेरा कोई नहीं सरकार

मेरा कोई नहीं सरकार



धुन- घुंघरू टूट गये

मेरा कोई नहीं सरकार
सुनोना मेरी करुण पुकार , साँवरे महर करो ||

मैं अज्ञानी हूँ मुझमें
और ज्ञान भरया है तुझमें
करो ना मेरा भी उद्धार , साँवरे महर करो || १ ||

क्या पडदा करूँ मैं तुमसे
अनजान नहीं तूँ हमसे
कन्हैया मेरी ओर निहार , साँवरे महर करो || २ ||

" नन्दू " मैं खुद से हारा
मैंने पकड़ा तेरा द्वारा
जहाँ तूँ करता सदा विहार , साँवरे महर करो || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: