पतित पवन नाम तीहारो,मुझको पावन कर दो |पतझड़ जैसा जीवन

पतित पवन नाम तीहारो,मुझको पावन कर दो |पतझड़ जैसा जीवन




पतित पवन नाम तीहारो,
मुझको पावन कर दो |
पतझड़ जैसा जीवन मेरा,
उसको सावन कर दो |

चरण पड़ा हूँ विनती सुन लो,
पाप-ताप को हरना!
श्रद्धा तुम पर मेरी प्रभु जी
मान हमारा रखना |
कुलषित तन मन निर्मल होवे ,
ऐसा मुझको वर दो ||1||

पतित हुए हैं करम हमारे ,
अपना मुझे बना लो |
करे याचना हम सब
मुझको तुम अपना लो !
हे ! रघुनन्दन – बनो सहायक
मन में आनंद भर दो ||2||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: