सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी

सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी





सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी 
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी 
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे 
सारा जहाँ है एक चमन और इस चमन के फूल हम 
इन सभी फूलों में श्यामा हम निशानी आपकी ||1||


जैसे गंगा और यमुना की धारा बहती भूमि पर 
वैसे ही बहती है ममता राधा रानी आपकी ||2||


तन भी तेरा मन भी तेरा मेरा क्या है लाडली 
तेरा तुझको सौपती हूँ ये निशानी आपकी ||3||

उम्र भर गाती रहूँ में महिमा श्यामा आपकी
अपने चरणों में ही रखना महरबानी आपकी ||4||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: